गद्य पद्य संगम

www.hamarivani.com

शनिवार, 14 मार्च 2015

निम्न स्तर

हम लोग आये दिन हर जगह हर विभाग में चारों तरफ चाहे वो सरकारी हो या गैर सरकारी यह निम्न स्तर शब्द आता है आखिर यह निम्न स्तर शब्द क्या है? इसे हमें जानने की आवश्यकता है चूंकि हमारे यहाँ बहुत ही ज्यादा लोग निम्न स्तर के होते हैं और निम्न स्तर के लोग एवं कर्मचारीयो को देख रहे हैं  किसी भी जगह निम्न स्तर के लोगों को जीवन भर निम्न स्तर बने रहना है। निम्न स्तर के लिए आवास व्यवस्था तो कैसी ? निम्न स्तर के ये लोग यह माँग करें कि हमारे निम्न स्तर बच्चों के लिए निम्न स्तर की बाल संरक्षण की जाय।
                 सबसे पहले आपका ध्यान  इस ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ।कि इनके अन्दर निम्न स्तर की वृत्ति एक संक्रामक रोग की तरह है।जिसके कीटाणु ------जर्म्स नस-नस में फैल जाते ,जिससे आदमी की महत्वाकांक्षा मर जाती है।
                 कार्यशक्ति जबाब दे जाती है,किसी भी चीज़ को लेकर न कह सकने का साहस उसमें नहीं रह जाता।वह केवल दूसरों का मुह ताकने हाँ -हाँ करने की एक मशीन में तब्दील हो जाता है जिसका सारा ध्यान निम्न स्तर की कुछ आवश्यकताओं को छोड़कर और किसी चीज़ पर नहीं टीक पाता परिणाम होता है कुछ निम्न स्तर की मांगे कुछ निम्न स्तर के प्रस्ताव भी पारित किये जाते हैं।
                  यह निम्न स्तर की वृत्ति इनके अन्दर इस तरह घर कर गई है कि इनकी जीवन सम्बन्धी धारणा निम्न स्तर की होकर रह गई है।ये हँसते हैं तो वह हँसीं निम्न स्तर की होती है प्रेम करते हैं तो वह प्रेम निम्न स्तर की होती है।
                   केवल इतना ही कहना है इस निम्न स्तर की वृत्ति से छुटकारा पाने के लिये हमें कुछ ऐसा करना चाहिए कि आज से हम कहीं भी किसी भी रूप में अपने साथ इस शब्द का प्रयोग नहीं करेंगे। इसलिए कोई दूसरा नाम बदल कर कुछ और रखे तो अच्छा होगा।
--------रमेश कुमार सिंह ♌
  • --------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें